Suzuki Access 125:-अब नहीं चल पाएगी कोई भी Scootry लेने से पहले एक बार जरूर देखें

Suzuki Access 125:- जिस तरह से इलेक्ट्रिक स्कूटी का चलन बढ़ता जा रहा है। इस तरह से कंपनियां नई-नई वेरिएंट की स्कूटी मार्केट में लॉन्च कर रही है। अबकी बार जानी-मानी कंपनी Suzuki पूरे भारत के दिलों पर राज करती है। उसने अपनी एक नई Suzuki Access 125 लांच की है। और वह लोगों को इसलिए ज्यादा पसंद आ रही है। क्योंकि उसके अंदर ब्लूटूथ का सिस्टम लगाया गया है। ज्यादातर आपको ब्लूटूथ का सिस्टम इलेक्ट्रिक वेरिएंट में देखने को मिलता है। पर अब की बार सुजुकी कंपनी ने इसको पेट्रोल वेरिएंट के अंदर दिया है। जो कि एकदम खास होने वाला है। इसके अंदर आपको कुछ खास अपडेट देखने को भी मिलेंगे। जो हम आपको बताने वाले हैं। क्या इसका प्राइस रहेगा क्या इसका माइलेज रहेगा कौन से इसके फीचर हैं सारी बातें इस ब्लॉक में करने वाले है।

Suzuki Access 125 Price

Suzuki Access 125:

अगर बात करें इस स्कूटी के प्राइस की तो कंपनी ने इस स्कूटर का प्राइस एकदम बहुत बढ़िया रखा है। क्योंकि अच्छी फीचर और अच्छी माइलेज के साथ आपको यह स्कूटी मिल रही है। भारतीय बाजार में इस सुजुकी एक्सेस 125 की शोरूम प्राइस 50,000 रुपए पड़ती है। अगर आप इसको खरीदने जाते हैं तो अच्छी डिस्काउंट और EMI के ऑफर के साथ इसको अपने घर ले जा सकते हैं।

और याद रखें यह प्राइस आपकी सिटी में अलग-अलग हो सकते हैं। हमने यह दिल्ली के प्राइस आपको बताए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डीलरशिप से जाकर कांटेक्ट करें।

Suzuki Access 125 Mileage

वैसे तो सारी सुजुकी की गाड़ी हो या बाइक हो माइलेज के मामले में बहुत जानी जाती है। उसी को देखते हुए कंपनी ने इसके अंदर 5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। जो की 230 किलोमीटर तक की रेंज को कवर कर सकता है। उसी के साथ आप इस स्कूटी के अंदर 65 किलोमीटर का माइलेज देख सकते हैं। जो कि अपने आप में एक अच्छी बात है।

Suzuki Access 125 Feature

सुजुकी एक्सेस कंपनी ने अपनी स्कूटी के अंदर कुछ नया ट्राई किया है। जो कि लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। उसी के साथ कंपनी ने इस स्कूटर के अंदर बहुत अच्छे-अच्छे फीचर भी डाले हैं। जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहे हैं। जैसे स्पीडोमीटर, ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक, एलॉय व्हील्स, डिजिटल मीटर,ओडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, डिजिटल कंसोल और जो सबसे खास फीचर इसके अंदर आपको मिलने वाला है। वह ब्लूटूथ कनेक्शन है। जो अब तक का पेट्रोल वेरिएंट स्कूटी के अंदर एक लाजवाब फीचर होने वाला है। हमें उम्मीद है अगर आप स्कूटी लेना चाहते हैं। तो एक बार इसकी टेस्ट ड्राइव या इसको देखकर जरूर आए आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी।

Suzuki Access 125 Top Speed

अगर आप स्कूल लंबे टूर पर कहीं ले जाना चाहते हैं तो आराम से इस स्कूटी को ले जा सकते हैं। क्योंकि इसके अंदर माइलेज के साथ-साथ स्पीड भी आपको अच्छी देखने को मिलती है। स्कूटी की टॉप स्पीड आपको 90 किलोमीटर प्रति घंटे की मिलती है। जो की एक बढ़िया सफर आपको देने वाली है।

Sharing

Hello friends, my name is Akash Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Horoscope and Automobile News through this website.

Leave a Comment