Present Continuous Tense : Hindi से English बनाने के Rules

Present Continuous Tense in Hindi:- अगर किसी भी अभ्यर्थी को English में महारत हासिल करनी है तो उसे Tense आना बहुत जरूरी है क्योंकि Tense से वह यह सीख पाता है कि किस Sentense को कब कहां पर बोलना है और कहाँ उसे use करना हैं।

आज हम आपको इस Post में Present Continuous Tense की पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं यहां पर आपको Tense के सभी Basic Points बताई जाएंगे और Tense का प्रयोग कहां पर होता है यह भी बताया जाएगा और Present Continuous Tense की आप पहचान कैसे करेंगे यह भी बताएंगे।

सबसे महत्वपूर्ण बात Tense में IS/AM/ARE का प्रयोग कब होता है और कुछ Hindi – English में अनुवाद करने के Rule और Stracture को हम आपको विस्तार से समझने वाले हैं।

और सबसे महत्वपूर्ण बात आप यहां पर यह भी सीखेंगे की Affirmative, Negative, Interrogative, W.H Question Sentences कब कहां पर लागू होते हैं उनके Example और उनकी Excrices भी हमने आपको नीचे दी हुई है तो आप इस पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़ें।

हमें उम्मीद है कि आप last तक Present Continuous Tense को पूरी अच्छी तरीके से समझ चुके होंगे।

Present Continuous Tense in Hindi क्या हैं?

Present Continuous Tense:- को वर्तमान और स्थिति वर्तमान समय भी कहा जाता है, यह समय वर्तमान में घटित हो रही क्रिया को दर्शाने का काम करता है। जिन वाक्यों के अंदर क्रिया के अन्त में रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूँ, रही हूँ, रहे हो आदि शब्द आते हैं उनको Present Continuous Tense कहते हैं। तथा कार्य के जारी रहने का समय नहीं दिया होता हैं।

Note:- Present Continuous Tense के वाक्य से ज्ञात होता है कि कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है बल्कि जारी हैं।

उदाहरण के रूप में:

EnglishHindi
I am eating lunch.मैं लंच खा रहा हूँ।
She is studying for her exams.वह अपनी परीक्षा के लिए पढ़ रही है।
They are playing football. वे फुटबॉल खेल रहे हैं।
I am not watching TV.मैं टीवी नहीं देख रहा हूँ।
She is not attending the meeting.वह मीटिंग में शामिल नहीं है।
They are not playing video games.वे वीडियो गेम्स नहीं खेल रहे हैं।
Are you studying French?क्या तुम फ्रेंच पढ़ रहे हो?
Is she coming to the party?क्या वह पार्टी में आ रही है?
Are they working on a project?क्या वे किसी परियोजना पर काम कर रहे हैं?
Now I am going home.अब मैं घर जा रहा हूँ।
It is not raining.वर्षा नहीं हो रही है।
Is he still playing cricket?क्या वह आज भी क्रिकेट खेल रहा है?
I am shopping online.मैं ऑनलाइन शॉपिंग कर रहा हूं।
Why aren’t you doing your work?तुम अपना काम क्यों नहीं कर रहे हो?

Present Continuous Tense – Rules

यदि कर्ता (Subject) He, She, It या Singular Noun (एकवचन संज्ञा) हो तो Is के साथ Verb की First Form में –ing जोड़ कर लिखा जाता है परंतु I के साथ am लगता है।

यदि कर्ता (Subject) You, They, We या बहुवचन की संज्ञा (Plural Nouns) हो तो are के साथ Verb की First Form के अन्त में –ing जुड़ता है।

  • किसी भी वाक्य में सबसे पहले Subject लिखते हैं ।
  • इसके बाद Subject को देककर is, are, या am का प्रयोग होता हैं।
  • इसके बाद Subject को देककर is, are, या am का प्रयोग होता हैं।
  • यदि Subject Singular Noun (एकवचन संज्ञा) हो तो is प्रयोग करते हैं।
  • यदि subject बहुवचन की संज्ञा (Plural Nouns) हो are प्रयोग करते हैं।
  • I के साथ am का प्रयोग होता है ।
  • इसके बाद verb की first form में –ing मिलाकर लिखते हैं।
  • इसके बाद object लिखते हैं
  • इसके बाद अगर वाक्य में अगर कोई और शब्द हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखते हैं ।

Subject ( कर्ता ) किसे कहते हैं ?

Subject ( कर्ता ) : व्याकरण का एक महत्वपूर्ण अंश है जो वाक्य निर्माण के लिए इस्तेमाल होता है। कर्ता वह वस्तु, प्राणी या व्यक्ति होता है जिस पर किसी भी क्रिया का प्रभाव पड़ता है। उसे ही Subject कहा जाता है ।

अगर सरलतम भाषा में कहा जाए तो कर्ता वह स्थान, वस्तु या व्यक्ति है जो किसी क्रिया के केंद्र को दर्शाता है या जिस पर क्रिया का प्रभाव होता है। उसे हम कर्ता (Subject) कहते हैं।

“Verb” क्रिया किसे कहते हैं ?

किसी भी वाक्य में “क्रिया” (Verb) को दर्शाने वाला शब्द होता है जिस भी वाक्य में Subject द्वारा कोई भी काम किया जाता है उस काम को “क्रिया” (Verb) कहते हैं।

Object कर्म किसे कहते हैं ?

“कर्म” (Object) वाक्य में एक ऐसा भाग होता है जिस पर क्रिया का प्रभाव बिल्कुल सीधे-सीधे पड़ता है, या किसी भी वाक्य में क्रिया का असर जिस पर पड़ता है उसे हम “कर्म” (Object) कहते हैं।

Present Continuous Tense में Sentences के प्रकार

Present Continuous के चार प्रकार होते हैं इन्हीं 4 प्रकार में सारे Present Continuous Tense के सेंटेंस बनते हैं।

  • Affirmative sentences
  • Negative Sentences
  • Interrogative Sentences
  • Negative Interrogative Sentences

Present Continuous Tense Hindi to English– Affirmative Sentences

Present Affirmative Sentences बिल्कुल सिंपल सेंटेंस होते हैं।

Present Continuous Tense Affirmative Sentences Formula

Formula

Subject + is/are/am + verb(fist form)ing + object + ………

EnglishHindi
Car insurance companies are making money.कार इंश्योरेंस कम्पनियां पैसा कमा रही हैं ।
Some girls are singing songs in the class.कुछ लडकियाँ कक्षा में गीत गा रही हैं ।
I am contesting the elections.मैं इलेक्शन लड रहा हूँ ।
Everyone is looking at youसब लोग आपको देख रहे हैं ।
Car upon car is coming.कार पर कार आ रही है ।
The Prime Minister is giving a speech.प्रधान मंत्री जी भाषण दे रहे हैं ।
Dogs are barking in the street.गली में कुत्ते भोंक रहे हैं ।
The Earth is revolving around the Sun.पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूम रही है ।
The gardener is watering the plants.माली पौधों को पानी दे रहा है ।
Children are fighting among themselves.बच्चे आपस में झगड रहे हैं ।
The sun is shining in the sky.सूर्य आकाश में चमक रहा है।
Rama’s brother is buying an umbrellaराम का भाई छाता खरीद रहा है।
These girls are singing songs.ये लड़कियाँ गीत गा रही हैं।
Father is going to the temple.पिताजी मंदिर जा रहे हैं।
Mother is reading the Ramayana.माताजी रामायण पढ़ रही हैं।
I am eating mangoes.मैं आम खा रहा हूँ।
They are bathing in the Ganga.वे गंगाजी में स्नान कर रहे हैं।
We are playing cricket.हम क्रिकेट खेल रहे हैं।
You are doing your work.तुम अपना कार्य कर रहे हो।
Birds are flying in the sky.पक्षी आकाश में उड़ रहे है।
Those boys are telling stories.वे लड़के कहानियाँ सुना रहे हैं।
It is raining now.अब बारिश हो रही है।
I am reading my book.मैं अपनी पुस्तक पढ़ रहा हूं।
You are washing your clothes.तुम अपने कपड़े धो रहे हो।

Present Continuous Tense Hindi to English – Negative Sentences

जिन वाक्यों में नहीं (Not) का प्रयोग होता है ऐसे वाक्य को Present Negative Sentences कहा जाता है इन वाक्यों के अनुवाद में is/am are के बाद नहीं (Not) का प्रयोग होता है।

Present Continuous Tense Negative Sentences Formula

Formula

Subject + is/are/am + not + verb(first form) ing + object + …………


EnglishHindi
The peon is not ringing the bell.चपरासी घंटी नहीं बजा रहा है।
Ram is not calling me.राम मुझे नहीं बुला रहा है।
The dog is not barking.कुत्ता नहीं भोंक रहा है।
You are not helping us.तुम हमारी सहायता नहीं कर रहे हो।
The judge is not hearing the case.जज साहब मुक़दमे की सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
I am not having a fever.मुझे बुखार नहीं आ रहा है।
You are not eating grapes.तुम अंगूर नहीं खा रहे हो।
They are not playing hockey.वे हॉकी नहीं खेल रहे हैं।
I am not doing my work.मैं अपना कार्य नहीं कर रहा हूं।
He is not taking a bath in Gangaji.वह गंगाजी में स्नान नहीं कर रहा है।
The sun is not shining in the sky.सूर्य आकाश में नहीं चमक रहा है।
The postman is not going to his village today.पोस्टमैन आज अपने गांव नहीं जा रहा है।
Dad is not going to his office.पिताजी अपने ऑफिस नहीं जा रहे हैं।
Mother is not sleeping in this room.माताजी इस कमरे में नहीं सो रही है।
Your brother is not reading the newspaper.तुम्हारा भाई समाचार पत्र नहीं पढ़ रहा है।
These kids are not lying.यह बच्चे झूठ नहीं बोल रहे हैं।
Ram’s brother is not going to Gorakhpur.राम के भाई गोरखपुर नहीं जा रहे हैं।
It is not raining today.आज बारिश नहीं हो रही है।
Some boys are not going to college.कुछ लड़के कॉलेज नहीं जा रहे हैं।
Master Sahib is not writing a letter to his brother today.मास्टर साहब आज अपने भाई को पत्र नहीं लिख रहे हैं।
We are not flying kites.हम पतंग नहीं उड़ा रहे हैं।

Sharing

Hello friends, my name is Akash Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Horoscope and Automobile News through this website.

Leave a Comment