Top 5 Mileage Scooters:- दोस्तों आज के युग में स्कूटी का बहुत ज्यादा चलन है। वैसे तो स्कूटी को महिलाओं के लिए लांच किया गया था। पर बढ़ते दोर की वजह से अब इनको लड़के भी पसंद करने लगे हैं। क्योंकि इनका डिजाइन और माइलेज बहुतअच्छा आता है। जिसकी वजह से उनको लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। एक से एक बढ़कर स्कूटी मार्केट में आ रही है। अब तो EV स्कूटी भी लॉन्च हो चुकी है। जो की मार्केट में तहलका मचाए हुए है। आज हम इस ब्लॉक में आपको पांच ऐसी स्कूटी बताने वाले हैं जिनका माइलेज 55 से ज्यादा है। अगर आप नई स्कूटी लेने की सोच रहे हैं तो इसके साथ जा सकते हैं।
Honda Activa
होंडा एक्टिवा को कौन नहीं जानता जब पहली बार इंडियन मार्केट में यह स्कूटी का चलन आया था। तब से लेकर आज तक होंडा स्कूटी नंबर वन पर रही है। अगर इसकी प्राइसिंग की बात करें तो मार्केट में यह ₹76234 एक्स शोरूम प्राइस स्टार्ट होती है। इंजन की बात करें तो इस स्कूटी के अंदर 109 सीसी का इंजन लगाया गया है। जो की 7.73 bhp @ 8000 rpm की पावर और 8.90 Nm @ 5500 rpm का टॉर्क जेनरेट करके देता है। अगर बात करें इसके माइलेज की तो यह स्कूटी 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकालकर देती है।
Suzuki Access 125
यह सुजुकी एक्सेस 125 है जो की मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। इस स्कूटी को सुजुकी ब्रांड जो की इंडियन ब्रांड है। उसने लॉन्च किया था। जिसकी प्राइस ₹79899 एक्स शोरूम प्राइस से स्टार्ट होती है। और इसका इंजन 124 सीसी का है। जो की 8.6 bhp @ 6750 rpm की पावर और 10 Nm @ 5500 rpm का टॉर्क जेनरेट करके देता है। अगर हम इसके माइलेज की बात करें तो यह स्कूटी प्रति लीटर 64 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज निकलती है जो कि अपने आप में बहुत बढ़िया बात है।
TVS Jupiter
भारतीय बाजार में टीवीएस जूपिटर को सबसे ज्यादा पसंदीदा स्कूटी माना जाता है। और टीवीएस कंपनी की यह सबसे पापुलेशन स्कूटी भी है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 73340 रुपए से स्टार्ट होती है और इसके अगर इंजन की बात करें तो 109 सीसी का इंजन है। जो की 7.77 bhp @ 7500 rpm की पावर और 8.8 Nm @ 5500 rpm का टॉर्क जेनरेट करके देता है। अगर हम इसके माइलेज की बात करें तो यह स्कूटी प्रति लीटर 64 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज निकलती है जो कि अपने आप में बहुत बढ़िया बात है।
Yamaha Fascino
यामाहा फएसिनो एक बहुत ही ज्यादा मॉडर्न स्कूटी को डिजाइन में रखकर बनाया गया है। जो की एक फैशनेटिंग स्कूटी मानी जाती है इसकी एक्स शोरूम प्राइस ₹76, 600 से स्टार्ट होती है। और अगर इसके इंजन की बात करे तो इसके अंदर 125 सीसी का इंजन लगाया गया है। जो की 8.04 bhp @ 6500 rpm की पावर और 10.3 Nm @ 5000 rpm का टॉर्क जेनरेट करके देता है। अगर बात करें इसके माइलेज की तो 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज यह स्कूटी निकाल कर देती
Hero Destini 125
हीरो डेस्टिनी 125 को एक पॉप्युलर स्कूटर के तौर पर भी गिना जाता है। क्योंकि यह स्कूटी अपने सेगमेंट में एक अच्छी स्कूटी बनकर साबित हुई है। अगर बात करें इसकी एक्स शोरूम प्राइस की तो ₹80,0478 स्टार्टिंग होती है। अगर बात करें इसकी इंजन की तो 126 सीसी का इसके अंदर इंजन लगाया गया है। जो की 9 bhp @ 7000 rpm की पावर और 10.4 Nm @ 5500 rpm का टॉर्क जेनरेट करके देता है। माइलेज की तो 56 किलोमीटर प्रति लीटर का यह स्कूटी माइलेज निकाल कर देती है।