Present Perfect Tense : Hindi से English बनाने के Rules

Present Perfect Tense in Hindi:- अगर किसी भी अभ्यर्थी को English में महारत हासिल करनी है तो उसे Tense आना बहुत जरूरी है क्योंकि Tense से वह यह सीख पाता है कि किस Sentense को कब कहां पर बोलना है और कहाँ उसे use करना हैं।

आज हम आपको इस Post में Present Perfect Tense की पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं यहां पर आपको Tense के सभी Basic Points बताई जाएंगे और Tense का प्रयोग कहां पर होता है यह भी बताया जाएगा और Present Perfect Tense की आप पहचान कैसे करेंगे यह भी बताएंगे।

सबसे महत्वपूर्ण बात Tense में Has/Have का प्रयोग कब होता है और कुछ Hindi – English में अनुवाद करने के Rule और Stracture को हम आपको विस्तार से समझने वाले हैं।

और सबसे महत्वपूर्ण बात आप यहां पर यह भी सीखेंगे की Affirmative, Negative, Interrogative, W.H Question Sentences कब कहां पर लागू होते हैं उनके Example और उनकी Excrices भी हमने आपको नीचे दी हुई है तो आप इस पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़ें।

हमें उम्मीद है कि आप last तक Present Perfect Tense को पूरी अच्छी तरीके से समझ चुके होंगे।

Present Perfect Tense in Hindi क्या हैं?

Present Perfect Tense:- को वर्तमान काल भी कहा जाता है, प्रेजेंट परफेक्ट से ज्ञात होता है कि कार्य समाप्त हो गया है किंतु उसे समाप्त हुए अधिक देर नहीं हुई है। जिन वाक्यों के अंदर क्रिया के अन्त में चुका है, चुकी है, चुके हैं, चुका हूँ, चुके हो, या है, यी है, ये हैं, या हूँ, ए हैं, आ हूँआदि शब्द आते हैं उनको Present Perfect Tense कहते हैं।

उदाहरण के रूप में:

EnglishHindi
I have learned my lesson.मैं अपना पाठ याद कर चुका हूं।
You have lied.तुमने झूठ बोला है।
We have eaten mangoes.हमने आम खा लिए हैं।
He has taken bath.उन्होंने स्नान कर लिया है।
She has sung the song.वह गीत गा चुकी है।
He has already had breakfastवह नाश्ता पहले ही कर चुका है।
The sun has come out.सूर्य निकल आया है।
The train has just arrived on the platform.रेलगाड़ी अभी-अभी प्लेटफार्म पर आयी है।
The train has left the station.रेलगाड़ी स्टेशन से जा चुकी है।
Father is asleep now.पिताजी अब सो गए हैं।
You have not beaten your younger brother.तुमने अपने छोटे भाई को नहीं पीटा है।
He hasn’t called you.उन्होंने तुम्हें नहीं बुलाया है।
Mother hasn’t eaten yet.मां ने अभी तक खाना नहीं खाया है।
The sun has not risen yet.सूर्य अभी नहीं निकला है।

Present Perfect Tense- Rules

यदि कर्ता (Subject) He, She, It या Singular Noun (एकवचन संज्ञा) हो तो Has के साथ Verb की III Form का प्रयोग होता है।

यदि कर्ता (Subject) I You, They, We या बहुवचन की संज्ञा (Plural Nouns) हो तो Have के साथ Verb की Third Form का प्रयोग होता है।

  • किसी भी वाक्य में सबसे पहले Subject लिखते हैं ।
  • इसके बाद Subject को देककर Has या have का प्रयोग होता हैं।
  • यदि Subject Singular Noun (एकवचन संज्ञा) हो तो Has प्रयोग करते हैं।
  • यदि subject बहुवचन की संज्ञा (Plural Nouns) हो Have प्रयोग करते हैं।
  • इसके बाद verb की Verb की Third Form का प्रयोग होता है।
  • I के साथ have का use होता है
  • इसके बाद object लिखते हैं
  • इसके बाद अगर वाक्य में अगर कोई और शब्द हो तो उसकी English लिखते हैं ।

Subject ( कर्ता ) किसे कहते हैं ?

Subject ( कर्ता ) : व्याकरण का एक महत्वपूर्ण अंश है जो वाक्य निर्माण के लिए इस्तेमाल होता है। कर्ता वह वस्तु, प्राणी या व्यक्ति होता है जिस पर किसी भी क्रिया का प्रभाव पड़ता है। उसे ही Subject कहा जाता है ।

अगर सरलतम भाषा में कहा जाए तो कर्ता वह स्थान, वस्तु या व्यक्ति है जो किसी क्रिया के केंद्र को दर्शाता है या जिस पर क्रिया का प्रभाव होता है। उसे हम कर्ता (Subject) कहते हैं।

“Verb” क्रिया किसे कहते हैं ?

किसी भी वाक्य में “क्रिया” (Verb) को दर्शाने वाला शब्द होता है जिस भी वाक्य में Subject द्वारा कोई भी काम किया जाता है उस काम को “क्रिया” (Verb) कहते हैं।

Object कर्म किसे कहते हैं ?

“कर्म” (Object) वाक्य में एक ऐसा भाग होता है जिस पर क्रिया का प्रभाव बिल्कुल सीधे-सीधे पड़ता है, या किसी भी वाक्य में क्रिया का असर जिस पर पड़ता है उसे हम “कर्म” (Object) कहते हैं।

Present Perfect Tense में Sentences के प्रकार

Present Perfect के चार प्रकार होते हैं इन्हीं 4 प्रकार में सारे Present Perfect Tense के सेंटेंस बनते हैं।

  • Affirmative sentences
  • Negative Sentences
  • Interrogative Sentences
  • Wh – Type Interrogative Sentences

Present Perfect Tense Hindi to English– Affirmative Sentences

Affirmative Sentences

  • I, We, You, They तथा बहुवचन की संज्ञाओं (Plural Nouns) के साथ Have लगाकर Verb की Third Form का प्रयोग किया जाता है।
  • He, She, It तथा एकवचन की संज्ञाओं (Singular Nouns) के साथ Has लगाकर Verb की Third Form का प्रयोग किया जाता है।
  • इन वाक्यों में Have/Has का प्रयोग सहायक क्रिया (Helping Verb) की तरह होता है तथा मुख्य क्रिया (Main Verb) की Third Form अर्थात Past Participle Form का प्रयोग होता है।

Verb का स्वरूप: Have/Has + Main Verb की Third Form (Past Participle)

Present Perfect Tense Affirmative Sentences Formula

Formula

Subject + has/have + verb(3rd form) + object + ……….

EnglishHindi
I have not eaten yet.मैंने अभी तक खाना नहीं खाया है।
He has completed his work.वहने अपना कार्य पूरा कर लिया है।
We have watched this movie.हमने इस फिल्म को देखा है।
Have you ever met him?तुमने कभी उससे मिला है?
She has changed her name.उसने अपना नाम बदल लिया है।
I have never seen you before.मैंने तुम्हें पहले कभी नहीं देखा।
He has not come here yet.वह अभी तक यहाँ नहीं आया है।
We have made all the efforts.हमने सभी प्रयास किए हैं।
She has fulfilled her dreams.उसने अपने सपने पूरे किए हैं।
Have you ever apologized to him?तुमने कभी भी उससे माफी मांगी है?
We have not done this yet.हमने अभी तक यह नहीं किया है।
He has completed his studies.उसने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है।
I haven’t seen you for a long time.मैंने तुम्हें बहुत समय से देखा नहीं।
He still lives in this city.वह इस शहर में अभी तक रहता है।
We have never heard this before.उसने यह किताब पढ़ी है।
He has proved himself.हमने इसे पहले कभी नहीं सुना है।
He has proved himself.उसने खुद को साबित कर लिया है।
I have called you many times.मैंने तुम्हें बहुत सारी बार बुलाया है।
She has kept her promise.उसने अपना वादा पूरा किया है।
We have never seen this place before.हमने यह स्थान पहले कभी नहीं देखा।
He has turned his dreams into reality.उसने अपने सपनों को हकीकत में बदला है।
I haven’t heard from you yet.मैंने अभी तक तुम्हारी खबर नहीं सुनी है।
He has achieved many successes in his life.वह अपने जीवन में कई सफलताएं हासिल कर चुका है।
We have never done this work before.हमने यह काम पहले कभी नहीं किया है।

Present Perfect Tense Hindi to English – Negative Sentences

Have/Has सहायक क्रिया के बाद तथा मुख्य क्रिया की Third Form से पहले Not का प्रयोग होता है

Present Perfect Tense Negative Sentences Formula

Formula

Subject + has/have + not + verb(III) + object + …………


EnglishHindi
I have never eaten at that restaurant.मैंने कभी उस रेस्तरां में खाना नहीं खाया है।
He has never read this book.उसने कभी यह किताब पढ़ी नहीं है।
We haven’t met him yet.हमने अब तक उसे मिला नहीं है।
You have never done such work.तुमने कभी ऐसा काम नहीं किया है।
She has never seen this place.उसने कभी यह स्थान नहीं देखा है।
You have never called him.तुमने उसे कभी फ़ोन नहीं किया है।
I have never seen him so happy.मैंने कभी उसे इतना खुश नहीं देखा।
He hasn’t sung this song yet.वह अब तक यह गाना नहीं गाया है।
We have never heard such a thing.हमने कभी ऐसी बात नहीं सुनी है।
You have never seen him cry so much.तुमने कभी उसे इतना रोते हुए नहीं देखा।
She hasn’t solved this problem.उसने इस समस्या का हल नहीं निकाला है।
I have never given him tips.मैंने उसे कभी टिप्स नहीं दी हैं।
We haven’t watched this movie yet.हमने इस फ़िल्म को अब तक नहीं देखा है।
You have never accepted his proposal.तुमने कभी उसकी बात नहीं मानी है।
He has never played this game.उसने कभी यह खेला नहीं है।
We have never apologized to him.हमने उससे कभी माफ़ी नहीं मांगी है।
You have never done it like this.तुमने इसे कभी इस तरह नहीं किया है।
I have never heard this from him.मैंने उससे कभी यह नहीं सुना है।
She has never left this place.उसने इस स्थान को कभी भी नहीं छोड़ा है।
We have never bored him.हमने कभी उसे बोर नहीं किया है।
You have never asked him.तुमने कभी उससे पूछा नहीं है।
He has never bought this watch.उसने कभी इस घड़ी को नहीं खरीदा है।
I have never helped him.मैंने कभी उसकी मदद नहीं की है।
She has never learned this.वह कभी इसे नहीं सीखा है।

Present Perfect Tense Hindi to English – Interrogative Sentences

  • यदि वाक्य में ‘क्या’ शब्द सबसे पहले आया है (First Type) तो इस ‘क्या’ शब्द का अनुवाद What से नहीं किया जाता है बल्कि Have/Has को कर्ता से पहले, कर्ता (Subject) के अनुसार लिखा जाता है।
  • यदि प्रश्नसूचक वाक्य निषेधात्मक (Negative) भी है तो मुख्य क्रिया की Third Form (अर्थात Past Participle) से पहले ‘नहीं’ के लिए Not लगता है।

Present Perfect Tense Interrogative Sentences Formula

Formula

Has/Have + subject + verb(3rd form) + object + ……….

EnglishHindi
Have you ever met him?क्या तुमने कभी उसको मिला है?
Has he done this work yet?क्या उसने अभी तक यह काम किया है?
Have you heard about his date?क्या तुमने उसकी तारीख़ सुनी है?
Have they ever told you?क्या उन्होंने तुम्हें कभी बताया है?
Have you seen this place?क्या तुमने इस जगह को देखा है?
Has he ever thanked you?क्या उसने तुम्हें कभी धन्यवाद दिया है?
Have you read this book?क्या तुमने इस पुस्तक को पढ़ा है?
Has he fulfilled his promise?क्या उसने अपना वादा पूरा किया है?
Have you ever felt like this?क्या तुमने कभी ऐसा महसूस किया है?
Have you understood its meaning?क्या तुमने इसका मतलब समझा है?
Has he said anything yet?क्या उसने अभी तक कुछ कहा है?
Have you told your parents?क्या तुमने अपने माता-पिता को बताया है?
Have you ever met her?क्या तुमने उससे कभी मिला है?
Has he found a solution to this problem?क्या उसने इस समस्या का समाधान ढूंढ़ लिया है?
Have you tested this?क्या तुमने इसका परीक्षण किया है?
Has he ever told you his story?क्या उसने तुम्हें कभी अपनी कहानी सुनाई है?
Have you searched for it?क्या तुमने उसे खोजा है?
Has he told you his plan?क्या उसने तुम्हें अपनी योजना बताई है?
Have you thought about it?क्या तुमने इस बारे में सोचा है?
Has he taught you how to deal with conflicts?क्या उसने तुम्हें विवाद का सामना करना सिखाया है?
Have you ever asked her?क्या तुमने उससे कभी पूछा है?
Have you seen it?क्या तुमने इसे देखा है?
Has he played this song for you?क्या उसने तुम्हें यह गाना सुनाया है?
Have you ever apologized to him?क्या तुमने उससे कभी माफी माँगी है?

Wh- Type Question Interrogative Sentence of Present Perfect Tense

  • यदि प्रश्नसूचक शब्द (क्या, कब, कैसे, क्यों) वाक्य के बीच में आया है (Wh -Type) तो उसकी अंग्रेजी वाक्य में सबसे पहले आती है और तब कर्ता के अनुसार सहायक क्रिया Have/Has का प्रयोग किया जाता है। इसके बाद मुख्य क्रिया की Third Form आती है।
  • यदि (Wh -Type) वाक्य Negative भी है तो मुख्य क्रिया से पहले ‘नहीं’ के लिए Not लगता है।

Wh- Type Present Perfect Tense Interrogative Sentences Formula

Formula

Question Word + has/have + subject + verb(3rd form) + object + ……….

EnglishHindi
What have you achieved in your career so far?आपने अब तक अपने करियर में क्या हासिल किया है?
Where have you traveled recently?आपने हाल ही में कहाँ यात्रा की है?
Who did you meet at the networking event?नेटवर्किंग इवेंट में आपकी मुलाकात किससे हुई?
How many books have you read this month?इस महीने आपने कितनी किताबें पढ़ी हैं?
Where have you worked in the past?पहले तुम कहां काम करते थे?
Have you ever tried a new cuisine, and what was it?क्या आपने कभी कोई नया व्यंजन आज़माया है और वह क्या था?
How long have you known your best friend?आप अपने सबसे अच्छे दोस्त को कब से जानते हैं?
What kind of movies have you watched lately?आपने हाल ही में किस प्रकार की फिल्में देखी हैं?
Have you ever been to a live concert, and which artist did you see?क्या आप कभी किसी लाइव कॉन्सर्ट में गए हैं और आपने किस कलाकार को देखा?
What changes have you noticed in your neighborhood?आपने अपने पड़ोस में क्या बदलाव देखे हैं?
How many languages have you learned?आपने कितनी भाषाएँ सीखी हैं?
Have you ever received a special award?क्या आपको कभी कोई विशेष पुरस्कार मिला है?
What achievements have you celebrated recently?आपने हाल ही में किन उपलब्धियों का जश्न मनाया है?
How many times have you moved to a new place?आप कितनी बार किसी नई जगह पर गए हैं?
Where have you hidden the birthday present?आपने जन्मदिन का उपहार कहाँ छुपाया है?
What new skills have you acquired recently?आपने हाल ही में कौन से नए कौशल हासिल किए हैं?
Have you ever participated in a charity event?क्या आपने कभी किसी चैरिटी कार्यक्रम में भाग लिया है?
How many projects have you completed successfully?आपने कितनी परियोजनाएँ सफलतापूर्वक पूरी की हैं?
Where have you spent your vacations?आपने अपनी छुट्टियाँ कहाँ बिताई हैं?
What challenges have you overcome in your personal life?आपने अपने निजी जीवन में किन चुनौतियों का सामना किया है?
How many times have you changed your job?आपने कितनी बार अपनी नौकरी बदली है?
Have you ever won a competition, and what was it?आपने कितनी बार अपनी नौकरी बदली है?
What significant events have you attended?क्या आपने कभी कोई प्रतियोगिता जीती है और वह क्या थी?
How many times have you volunteered for a cause?आपने किन महत्वपूर्ण आयोजनों में भाग लिया है?

यदि आपको किसी English Word की Meaning को हिंदी में जानना है या फिर हिंदी शब्द की मीनिंग को English में जानना है तो आप यहां Google Translate से जान सकते हो।

Sharing

Hello friends, my name is Akash Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Horoscope and Automobile News through this website.

Leave a Comment