अगर आप भी KTM RC 125 के फैन है तो 40000 देकर उसकी बुक कर सकते हैं?

KTM RC 125: नए साल की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है अगर आप एक अच्छी स्पोर्ट बाइक अपने घर लाना चाहते हैं और वह भी नए साल में तो आप KTM RC 125 की तरफ जा सकते हैं क्योंकि उम्मीद है कंपनी इस नए साल के ऑफर में KTM RC 125 एक शानदार फीचर के साथ और एक अच्छी डाउन पेमेंट के साथ लाने वाली है।

अगर आप एक सपोर्ट बाइक लेने की सोच रही है तो आप KTM RC 125 की तरफ जा सकते हैं क्योंकि केटीएम आरसी 125 एक अच्छी डाउन पेमेंट के साथ आपको इस नए साल के ऑफर में मिल रही है हमें उम्मीद है कि आप इस ऑफर को नहीं छोड़ेंगे हम आपको इसी पोस्ट में यह सब बात बताने वाले हैं और इसके साथ ही आपको यहां पर फीचर से लेकर अन्य जानकारी भी प्रोवाइड करने वाले हैं। 

KTM RC 125 Price

केटीएम आरसी 125 एक स्पोर्ट बाइक के तौर पर मानी जाती है जो कि इसको भारत की यूथ जेनरेशन ज्यादा पसंद करते है। वह इसकी दमदार लुक और इसकी इंजन पावर की वजह से इसको बहुत ज्यादा पसंद करते हैं इस वजह से भारतीय बाजार में केटीएम की प्राइस बहुत ज्यादा रहती है।

Nameकेटीएम आरसी 125
Price 1.81 Lakh से लेकर ₹1.91 Lakh
CC124.7 सीसी
Weight160kg
Tank Capicity13.7 लीटर
Milage37 km/L

KTM RC 125 Down Payment

KTM RC 125
  • KTM RC 125 आप मात्र ₹40000 की डाउन पेमेंट में अपने घर ला सकते हैं।
  • यह आपको 3 साल के समय के साथ 12% की ब्याज पर मिलेगी।
  • जिसकी आपके प्रति महीने 6681 रुपए किस्त देनी होगी

Note

यहां पर नोट करने वाली बात यह है हर स्टेट में एमी प्लान थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है आप इसके लिए आप अपने डीलरशिप से कांटेक्ट करें ।

KTM RC 125 Features

केटीएम आरसी 125 आपको फूल डिजिटल डिसप्ले के साथ मिलती है जिसके अंदर आपको स्पीडोमीटर, गियर पोजिशन, टेकोमीटर, ईंधन गेज, ट्रिप मीटर, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और साथ के साथ आपको समय देखने के लिए घड़ी भी प्रोवाइड की जाती है।

KTM RC 125 Engine

  • केटीएम आरसी 125 को दमदार पावर देने के लिए इसके 124.7 cc Single Cylinder, Liquid Cooled, DOHC, FI Engine दिया गया है।
  • और सबसे बड़ी बात इसके अंदर आपको 120 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिलने वाली है
  • इसके अंदर 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है।
  • जो की 9,250 आरपीएम पर 14.34bhp की पावर बनाता है और 8000 आरपीएम पर 12nm का टॉर्क जनरेट करता है।

KTM RC 125 Suspensions And Brakes

केटीएम आरसी 125 में एक बहुत ही शक्तिशाली ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है जो की तेजी से आ रही बाइक को आराम से सुरक्षित रोक सकते हैं आगे पहियों में 320 मिमी डिस्क ब्रेक है और पीछे के पहिए में 230 मिमी डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। 

FAQs KTM RC 125

आरसी 125 का रेट कितना है?

केटीएम आरसी 125 दिल्ली के अंदर ऑन रोड ₹ 1.81 Lakh से लेकर ₹1.91 Lakh शुरू होती है।

क्या केटीएम आरसी 125 खरीदने लायक है?

केटीएम आरसी एक स्पोर्ट बाइक के अंदर सबसे बेहतरीन कीमत में आने वाली बाइक है हर कोई जानता है कि लोग केटीएम के कितने दीवाने हैं यह एक बेहतरीन 125 सीसी इंजन के साथ अच्छा माइलेज भी देती है।

केटीएम बाइक किस्तों पर कितने की पड़ेगी?

KTM RC 125 आप मात्र ₹40000 की डाउन पेमेंट में अपने घर ला सकते हैं।
यह आपको 3 साल के समय के साथ 12% की ब्याज पर मिलेगी।
जिसकी आपके प्रति महीने 6681 रुपए किस्त देनी होगी।

125 में सबसे अच्छी बाइक कौन सी है?

अगर आप 125cc के अंदर और बाइक ढूंढ रहे हैं तो आप यहां देख सकते है।
Honda Shine 125
Bajaj Pulsar 125
Hero Super Splendor
TVS Raider 125
KTM RC 125

Sharing

Hello friends, my name is Akash Yadav, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Horoscope and Automobile News through this website.

Leave a Comment