Hero Electric NYX HX:- हीरो कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर नई-नई सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही है। अगर आप एक फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर और काम के लिए एक अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं। तो आप Hero NYX HX के साथ जा सकते हैं। क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लंबाई में तो बहुत बड़ा है साथ के साथ इसमें अच्छे फीचर और अच्छी स्पीड भी आपको मिलती है। अगर आप जो काम इससे निकलवाना चाहते हैं। वह आराम से करवा सकते हैं आज हम इस ब्लॉक में आपको यही पूरी जानकारी देने वाले हैं। क्या इसका प्राइस रहेगा। क्या इसकी बैटरी क्षमता है और क्या इसके फीचर है।
Hero Electric NYX HX Design
Hero NYX HX को एक लंबे स्कूटर के रूप में डिजाइन किया है। ताकि इसे आप अपने रोज के काम कर पाए यह स्कूटर लंबाई के साथ-साथ आपको रेंज भी अच्छी देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 87 किलो है। ग्राउंड क्लीयरेंस 142 एमएम की है और अगर आप इसको एक बार चार्ज करते हैं तो 140 किलोमीटर तक आराम से ले जा सकते हैं।
Hero Electric NYX HX Price
अगर बात करें इसकी प्राइस की तो हर स्टेट में इसकी प्राइस अलग-अलग हो सकते हैं। अगर हम दिल्ली के ऑन रोड प्राइस की बात करें तो ₹ 86,490 आपको इस स्कूटर के प्राइस देख़ने को मिलने वाले हैं। आप इसको EMI के ऑप्शन पर भी निकाल सकते हैं। अगर आप डीलरशिप से जाकर कांटेक्ट करते हैं। तो अच्छे ऑफर के साथ आप इसको अपने घर ले जा सकते हैं।
Hero Electric NYX HX Battery
अगर इसकी बैटरी की बात करें तो इस स्कूटर के अंदर आपको 51.2V/30Ah डुअल बैटरी मिलती है। जो की एक अच्छी पावर जेनरेट करके आपको देता है। इस बैटरी की वारंटी तीन साल की होती है। एक बार चार्ज करने पर आप इसको 140 किलोमीटर तक आराम से ले जा सकते हैं। इस बैटरी को चार्ज होने में चार से पांच घंटे का समय लगता है।
Hero Electric NYX HX features
अगर बात करें इस हीरो NYX HX स्कूटर के फीचर्स की तो स्कूटर के अंदर आपको अच्छी-अच्छी तकनीकी फीचर देखने को मिल जाते हैं। जैसे डिजिटल स्क्रीन, रीडिंग मोड, क्रूज कंट्रोल,फास्ट चार्ज, एलइडी लाइट और द टाइम रंगिंग लाइट, ड्यूल सीट स्टेबल, ग्लोबल बैटरी एलॉय वहीं डिस्क ब्रेक बड़ा बॉक्स जैसे कई अन्य बेहतरीन फीचर आपको देखने को मिलते हैं।